रायपुर, 17 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ में खरसिया–नया रायपुर–परमलकसा रेल परियोजना से प्रभावित गांवों के निवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है। बलौदाबाजार जिले के राजस्व अनुभाग बलौदाबाजार और पलारी के कुल 36 प्रभावित गांवों में अब जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। यह निर्णय कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

हालांकि, सूची में शामिल खसरा नंबरों के चारों ओर 150 मीटर की परिधि में स्थित भूमि पर अभी भी क्रय-विक्रय, नामांतरण, बंटवारा, व्यपवर्तन (डायवर्जन), निर्माण कार्य और अन्य लाभप्रद गतिविधियों पर आगामी आदेश तक रोक जारी रहेगी।

इस संशोधन से धनगांव, ताराशिव, अमलकुंडा, मिश्राइनडीह, भदरा, सेमराडीह, खैदा, बिटकुली, सकरी सहित कई गांवों के किसानों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। इसी तरह पलारी क्षेत्र के सैहा, गूमा, गिटकेरा, अमलीडीह, खपरी, छेरकाडीह आदि ग्रामों के भी कई खसरा नंबरों पर लगी रोक हटाई गई है।
कलेक्टर ने बताया कि शेष भूमि पर प्रतिबंध यथावत रहेगा और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य नियमानुसार किए जाएंगे। सूची संबंधित राजस्व कार्यालय में उपलब्ध है। यह कदम क्षेत्र में भूमि संबंधी समस्याओं को सुलझाने और विकास कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।