Chhattisgarh : कवर्धा आगजनी-हत्या मामलाः पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया
Chhattisgarh : कवर्धा ! छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारडीह गांव में आगजनी और हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस मामले में अब तक क़रीब 70 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस सिलसिले में रेंगाखार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहारडीह निवासी कचरा साहू नामक व्यक्ति का शव पास ही के गांव बीजाटोली में पेड़ से लटकता मिला। इसके बाद कचरा साहू के परिवार वालो ने लामबंद होकर गांव के ही रघुनाथ साहू पर हत्या का संदेह जाहिर करते हुए उसके परिवार पर हमला कर दिया और उसके घर में आग लगा दी।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के पिछले हिस्से से रघुनाथ की अधजली स्थिति में लाश बरामद की।
बताया जा रहा है कि भीड़ रघुनाथ की पत्नी को भी ज़िंदा जलाने की कोशिश में थी, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया था। पहले रघुनाथ को लेकर यह खबर आई था कि वह हमले के दौरान घर से भागने में सफल हो गया है, लेकिन अब उसका शव मिला है। हमलावरों का कहना था कि पुराने विवाद की वजह से रघुनाथ साहू ने ही कचरा साहू की हत्या की है।
Chhattisgarh : गांव में स्थिति तनावपूर्ण है और राजनांदगाँव के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक झा मौके पर पहुँच गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षत (एसपी) डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी गांव में तैनात हैं।