रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा वीआईपी चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने राज्योत्सव से एक दिन पहले, 31 अक्टूबर को रायपुर बंद का आह्वान किया है।
पार्टी ने इसे छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रायपुर बंद को समर्थन देने से इनकार किया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि शुक्रवार को सभी दुकानें सामान्य रूप से खुली रहेंगी।
इधर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बताया कि उन्हें बंद को लेकर कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में शहर के सभी निजी स्कूल निर्धारित समय पर खुले रहेंगे। प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है।
 
	
 
											 
											 
											 
											