रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अनुवादक पदों के लिए व्यापमं द्वारा परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्देशों के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र साथ रखना जरूरी है।