Chhattisgarh High Court : मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दंतेवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया वर्चुअल शुभारंभ

Chhattisgarh High Court :

Chhattisgarh High Court : न्यायाधीशगणों, कर्मचारियों और सुदूर क्षेत्रों से आने वाले पक्षकारों एवं आगंतुको को मिलेगा लाभ

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

 

Chhattisgarh High Court  :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज छत्तीसगढ़ के दूरस्थ सुदूर दंतेवाड़ा के जिला न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के पोर्टफोलियो जज श्री एन. के. व्यास उपस्थित रहे।

Chhattisgarh High Court प्राथमिक उपचार केन्द्र में जीवन रक्षक दवाईयाँ उपलब्ध रहेगीं तथा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। दंतेवाड़ा के न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, सुदूर क्षेत्रों से आने वाले पक्षकारों एवं आगंतुको तथा अधिवक्तागणों को प्राथमिक उपचार केन्द्र का लाभ प्राप्त होगा। जिला न्यायालय परिसर दंतेवाड़ा में प्राथमिक उपचार केन्द्र का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।

 

सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई विदाई

कल 30 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री लक्ष्मी ध्रुव सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा श्री लक्ष्मी ध्रुव को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने श्री लक्ष्मी ध्रुव के भावी स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की

Bemetra Latest News : अखबारी कागज पेपर का उपयोग फूड पार्सल के लिए ना करें – खाद्य औषधि प्रशासन विभाग

इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर. एस. नेगी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU