राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बिपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. इस संबंध में सहकारिता विभाग की ओर से आज आदेश जारी किया गया.
बता दें, बिपिन मांझी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी रहे हैं. उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत की गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी दो वर्षों के लिए प्रभावी रहेगी.