Chhattisgarh : कोरबा में बिजली गिरने से किसान की मौत,दो घायल
Chhattisgarh : कोरबा ! छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पचपेड़ी में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फूल दास (30) और पत्नी किरण महंत तथा उसके पिता रामदास तीनों गांव से लगे खेत में काम करने गए हुए थे। जहां शनिवार अपराह्न 3:30 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और काली घटा छाने लगी। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई।
Chakradhar ceremony : रायगढ़ में 39 वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज…..पढ़िए पूरी खबर
Chhattisgarh : इस दौरान बिजली की चपेट में आने से तीनों खेत में ही गिर गए। जहां फूल दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,वहीं किरण महंत और रामदास गंभीर रुप से घायल हो गया।