छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी का लालच देकर एक युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़िता ने 22 दिसंबर 2025 को डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात नीरज देवांगन (निवासी मोतीपुर नवागांव) से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ गईं। आरोपी ने शादी करने का वादा करके युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
आरोप है कि आरोपी ने शादी के झांसे में कई मौकों पर, खासकर डोंगरगढ़ के एक लॉज में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर जांच शुरू हुई। जांच के दौरान आरोपी नीरज देवांगन (पिता का नाम अगनू राम देवांगन, उम्र 25 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर विभाग की ओर से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।