Chhattisgarh : लोहारीडीह घटना को लेकर मोदी को लिखा बैज ने पत्र
Chhattisgarh : रायपुर ! छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कवर्धा जिले की लोहारीडीह घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और घटना में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बैज ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस घटना को डाइवर्ट करने और दबाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ देने की भी मांग की है।
बैज ने कहा,“प्रधानमंत्री साहू समाज से आने की बात करते हैं। छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ वोट पाने के लिए साहू समाज को याद करते हैं।”
पीड़ित परिवारों की ओर से प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जांच कराने का आग्रह किया है।
CG Crime News : रहस्यमय तरीके से गायब हुए 10 वर्षीय किशोर का सिर कटा शव मिला
Chhattisgarh : बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज संकट में है, घटना को सरकार डाइवर्ट करने और दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री को राज्य सरकार को निर्देशित करना चाहिए. उम्मीद करते हैं उन परिवारों को न्याय मिलेगा।