Chhattisgarh Border Security Force : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Chhattisgarh Border Security Force :

Chhattisgarh Border Security Force : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Chhattisgarh Border Security Force : भानुप्रतापपुर। क्षेत्रीय मुख्यालय भानुप्रतापपुर ने शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर शिक्षक और बच्चों के साथ मनाया शिक्षक दिवस! सीमा सुरक्षा बल भानुप्रतापपुर में नक्सली अभियान के साथ – साथ सामाजिक दायित्वों को भी बखुबी निभा रहा है ।

Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल हुई ख़त्म 

इसी क्रम में शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 02/09/2022 को श्री तेजेंदर पाल सिंह सिद्धू , उप महानिरीक्षक , क्षेत्रीय मुख्यालय भानुप्रतापपुर के उपस्थिति में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर में सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी गण , अधीनस्थ अधिकारीगण , जवान एवं विद्यालय के सम्माननीय शिक्षकगण और छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय श्री तेजेंदर पाल सिंह सिद्धू , उप महानिरीक्षक , क्षेत्रीय मुख्यालय भानुप्रतापपुर का स्वागत किया गया ।

ततपश्चात , विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रवीण कुमार सिन्हा ने स्वागत संबोधन में विद्यालय के बारे में परिचय दिया । ततपश्चात , श्री तेजेंदर पाल सिंह सिद्धू , उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय भानुप्रतापपुर ने शिक्षकों का छात्र के जीवन में कितना महत्त्व है के बारे में बताया एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका बताई ।

Chhattisgarh Border Security Force : उन्होंने • सभी शिक्षकों को नमन किया और सभी को एक बार पुन : शिक्षक दिवस कि शुभकामनाए दी , साथ ही   सीमा सुरक्षा बल के इतिहास एवं सफलताओं के बारे में बताया ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय की टीम ने सीमा सुरक्षा बल के इतिहास , बल द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य , चयन प्रक्रिया के बारे में बताया । तत्पच्यात सीमा सुरक्षा बल पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गयी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU