Chhattisgarh BJP : छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत

Chhattisgarh BJP :

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत

 

Chhattisgarh BJP रायपुर !  छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के द्वारा मदरसों के संबंध में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर यहां की एक संस्था ने पुलिस में लिखित शिकायत कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

 

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Chhattisgarh BJP मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ की ओर से आवेदक सादिक अली ने पुलिस में की गई शिकायत में नीतिन नबीन द्वारा गत 07 अप्रैल को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस में मदरसों को निशान बनाते हुए मदरसों में बम, गोली, बारूद एवं आतंकवाद की चर्चा होने के किए उल्लेख का जिक्र करते हुए उन पर मदरसों की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।

Congress latest update : मोदी की ‘वफादारी’ आजाद का असली चरित्र : कांग्रेस
Chhattisgarh BJP आवेदक ने पुलिस से की गई शिकायत में नीतिन नबीन के द्वारा कही गई बातों को बेहद आपत्ति जनक तथा धार्मिक भावनाओं को आघात करने वाले बताते हुए कहा है कि मदरसों के पाठ्यक्रम वही है जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम है।

Chhattisgarh BJP दोनों में कोई अंतर नहीं है। इसके बावजूद मदरसों को लेकर धार्मिक भावनाओं को आघात करने वाला कथन करना दंडनीय अपराध एवं अवैधानिक है। यह देश में भाईचारा समाप्त करने का प्रयास है। जान बूझ कर एक जाति धर्म को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन ने यह बयान दिया है।


आवेदक द्वारा पुलिस से भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU