Chhattisgarh: बैंक मैनेजर की विदाई पार्टी में बना ऑफिस ‘मयखाना’, शराब पीते कर्मचारियों का वीडियो वायरल

बीजापुर : बीजापुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने विदाई समारोह के दौरान जमकर शराब पार्टी की। कर्मचारियों ने पार्टी में फिल्मी गानों पर जमकर डांस भी किया। कर्मचारियों के शोर-शराबा के चलते आसपास के बुजुर्ग-बच्चे, महिलाएं पूरी रात परेशान रहे। अब इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

दरअसल, ये पूरा मामला बीजापुर के मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दफ्तर का है। बैंक के कर्मचारियों को नया भवन आवंटन किया गया है। इसी भवन में बैंक कुछ दिनों में स्थानांतरित होने वाला है। बताया जा रहा है कि 20 जुलाई रविवार को बैंक के सर्विस मैनेजर की विदाई पार्टी रखी गई थी। मैनेजर का ट्रांसफर रायपुर हुआ है।

इसी खुशी में बैंक के कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नये भवन में मैनेजर की विदाई पार्टी रखी थी। पार्टी में कर्मचारियों ने जमकर शराब छलकाए और तेज साउंड की धून में शोर-शराबा कर डांस भी किये। तेज गाने और शोर-शराबा से आसपास के लोग पूरी रात परेशान रहे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *