छत्तीसगढ़ बंद का कोरबा में व्यापक असर, पान-चाय और सब्जी की दुकानें रहीं बंद

कोरबा। छत्तीसगढ़ बंद का असर बुधवार सुबह से ही कोरबा शहर में देखने को मिला। सुबह होते ही बंद समर्थक मुख्य चौक-चौराहों पर जुटने लगे और शहर के विभिन्न इलाकों में दुकानों को बंद कराया गया। निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी और टीपी नगर क्षेत्र में बंद समर्थक सक्रिय नजर आए।

इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कई स्थानों पर सुबह के समय कुछ दुकानें खुली हुई थीं, जिन्हें बंद समर्थकों ने शांतिपूर्ण तरीके से निवेदन कर बंद कराया।

सुबह के वक्त पान ठेले, चाय की दुकानें और सब्जी विक्रेता व्यापार करते दिखाई दिए, लेकिन कुछ समय बाद इन्हें भी बंद करा दिया गया। इसके अलावा कुछ होटल और फैंसी स्टोर खुले मिले, जिन्हें समझाइश देकर बंद कराया गया।

बंद के चलते शहर के कई इलाकों में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और आम जनजीवन पर इसका असर साफ नजर आया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *