रमेश गुप्ता
Chhattisgarh : पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के पुत्र चैतन्य से पुलिस थाने में की गई पूछताछ
Chhattisgarh : दुर्ग ! छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को असिस्टेंट प्रोफेसर पर जानलेवा हमले के मामले में गुरुवार को भिलाई-3 थाने में पूछताछ के लिए बुलाया।
दुर्ग पुलिस ने चैतन्य को भिलाई-3 महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। करीब दो महीने पहले 19 जुलाई को ग्रीन वैली निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर शर्मा पर छह बदमाशों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया था। दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर का रास्ता रोका, इसके बाद गाली-गलौच करने लगे और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए।
Chhattisgarh : इस मामले में चैतन्य को भिलाई-3 थाने बुलाया है. यहां असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बंद कमरे में चैतन्य से सीएसपी और थाना प्रभारी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं। इस दौरान थाने के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है और साथ ही किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।