छत्तीसगढ़ ऑटो एक्सपो-2026 शुरू : गाड़ियों की खरीदारी पर RTO टैक्स में 50% की भारी छूट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वाहन प्रेमियों और आम नागरिकों के लिए खुशबरी है। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से ‘ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा रोड स्थित सड्डू के श्री राम बिजनेस पार्क में यह एक्सपो 20 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक्सपो के दौरान बेचे जाने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा लाइफटाइम टैक्स (RTO टैक्स) में एकमुश्त 50 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है।

घर बैठे उठाएं टैक्स छूट का लाभ

इस बार के ऑटो एक्सपो की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि छूट का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर के नागरिकों को रायपुर आना अनिवार्य नहीं होगा। लोग अपने शहर या गांव के पास स्थित किसी भी पंजीकृत/प्रतिभागी डीलर के माध्यम से वाहन खरीदकर 50 प्रतिशत टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही, ग्राहकों को अपने गृह जिले का ही रजिस्ट्रेशन नंबर (RTO कोड) प्राप्त करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे स्थानीय व्यापार और छोटे डीलर्स को भी बढ़ावा मिलेगा।

एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी ब्रांड्स और बेहतर फाइनेंस

ऑटो एक्सपो-2026 में रायपुर के 95 और अन्य जिलों के 171 यानी कुल 266 डीलर्स हिस्सा ले रहे हैं। यहां ग्राहकों को नवीनतम तकनीक वाले वाहनों के सैकड़ों मॉडल देखने और परखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, एक्सपो में कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करा रही हैं, जबकि इंश्योरेंस कंपनियां भी कम प्रीमियम पर बीमा की सुविधा दे रही हैं। डीलर्स के बीच प्रतिस्पर्धा होने के कारण ग्राहकों को वाहन की कीमतों में भी अतिरिक्त राहत मिलने की उम्मीद है।

पिछले साल जनता को मिला था 120 करोड़ का फायदा

उल्लेखनीय है कि साल 2025 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में कुल 29,348 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। उस दौरान सरकार ने जनता को लगभग 120 करोड़ रुपये की टैक्स छूट प्रदान की थी। इस वर्ष भी भारी संख्या में बुकिंग और बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है। यह आयोजन न केवल किफायती दरों पर वाहन खरीदने का मौका है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी नई गति प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *