Chhattisgarh Athletic Association : बिलासपुर में पहली राज्य स्तरीय ओपन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Chhattisgarh Athletic Association :

Chhattisgarh Athletic Association :  बिलासपुर में पहली राज्य स्तरीय ओपन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Chhattisgarh Athletic Association :  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की ओर से 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए पहली राज्य स्तरीय ओपन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक बिलासपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगामी द्वितीय नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो 18 से 20 अक्टूबर तक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हरियाणा में आयोजित होगी। एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

महिला खिलाड़ी भी लें सकते हैं भाग

इस प्रतियोगिता में 35 से 100 वर्ष तक के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को उनकी आयु के आधार पर विभिन्न समूहों में बांटा गया है। जैसे कि 35-39 वर्ष, 40-44 वर्ष, 45-49 वर्ष, से लेकर 90-95 वर्ष के आयु वर्गों में बांटा गया है। प्रत्येक समूह के लिए अलग अलग कैटेगरी में इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे।

ये इवेंट किए जाएंगे आयोजित

Success Story : सफलता की कहानी :  पहाड़ी कोरवा छतकुंवर अब बन गई शिक्षिका

Chhattisgarh Athletic Association : प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 3000 मीटर स्टैपलचेस, 110 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर हर्डल्स, लांग जंप, हाई जंप, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, और 5000 मीटर रेस वाक जैसे इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को दो इवेंट्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा।