Chhattisgarh : कुरमी समाज बचेली ने मनाई  डॉ खूबचंद बघेल की जयंती

Chhattisgarh :

दुर्जन सिंह

 

Chhattisgarh कुरमी समाज बचेली ने मनाई  डॉ खूबचंद बघेल की जयंती

Chhattisgarh बचेली -छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप् दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल की जयंति मनाई गई।- छ्त्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति बचेली में कल दिनांक19.07.2023 ,को साम 7.00 ,बजे से 8.30 बजे तक डॉ खूबचंद बघेल जी की 123 वीं जयंति मनाई गई।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों द्भारा डॉ साहब के तस्वीर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली दी गई ।तत्पश्चात श्री एच.एल.साहू (वरि)द्भारा डॉ साहब के विचारों में छ्त्तीसगढ राज्य के सपने देखने वाले उनकी दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए माचिस कि तिल एवं चिंगारी का उदाहरण देते हुए उनके सपने आज साकार होते हुए दिखाई दे रहे है पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात श्री जागेश्वर प्रसाद द्वारा उनके समय के सामाजिक,कुरुतियाँ,ऊंच नीच के भेद भाव पर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

भूपेन्द्र साहू (संगठन सचिव)द्वारा उनके समय साहित्यिक गतिविधियों के द्वारा किए गए सामाजिक जागरण के लिए किए गए कार्यों को प्रकाशित किया गया।श्री अनिरूद्ध कश्यप द्वारा छत्तीसगढ़ी बोली एवं भाषा पर प्रकाश डाले जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्धारित हुआ है। हमें अपने बोली एवं भाषा का अवश्य प्रयोग करना चाहिए,जो हमारे लिए आज अति आवश्यक है।के.एल.वर्मा सचिव द्वारा डॉ साहब के शेष जीवन परिचय उनके द्वारा किए गए आन्दोलनों,एवं नाटक द्वारा लोगों को जागरुक करने का कार्य पर प्रकाश डाला गया,एवं मंच का संचालन भी कर रहे थे।

 

“GOD’s पावर मेरे पास”: परीक्षा के समय तैयारी नहीं परीक्षा के पहले तैयारी शुरू होती है.. जीवन में परेशानी आने से पहले मन को शक्तिशाली बनाना है…ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी

धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन कि घोषणा  अनिरूद्व के द्वारा ,8.30 बजे किया गया। उपस्थित लोगों में समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रही जिसमें बचेली नगर कि पार्षद वीणा योगेश साहू , दिनेश सागर, उप महा प्रबंधक (खनन)  पी.एल.चंन्द्रवंशी (सहा महाप्रबंधक)विद्युत,  पी.एल.कलिहारी,  एम.एस नामक, राजीव यादव,  योगेश साहु, सतीश कुमारवर्मा, नरेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र वर्मा,प्रवीण चंन्द्राकर,  मीनाक्षी देशमुख,मंजूवर्मा,  किरण कुम्भकार,एवं राजेश्वरी दुर्गी साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU