छत्तीसगढ़: 13 साल की बच्ची ने अपने ही भाई-बहन को कुएं में धकेला, दोनों की मौत

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 13 साल की एक बच्ची ने अपने ही छोटे भाई और बहन को कुएं में धकेल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान करण वर्मा (4 वर्ष) और राधिका वर्मा (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से माता-पिता बच्चों को साथ खेलने नहीं देते थे। घटना वाले दिन 13 वर्षीय बच्ची अपने भाई-बहन के साथ घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान किसी बात पर करण ने अपनी बहन को चिढ़ाया, जिससे गुस्से में आकर उसने उसे कुएं में धकेल दिया

घटना को देखकर छोटी बहन राधिका रोने लगी, जिसके बाद बड़ी बहन ने उसका मुंह रूमाल से बांधकर उसे भी कुएं में फेंक दिया

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए और 13 वर्षीय आरोपी बच्ची को कस्टडी में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच के बाद बच्ची की मानसिक स्थिति और घटना के पीछे की मनोवैज्ञानिक वजहों का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *