छत्तीसगढ़ से पुणे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जानिए पूरा शेड्यूल

रायपुर। छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा और अधिकतम कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर और हडपसर (पुणे) के बीच एक फेरे की स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर-हडपसर और 08266 हडपसर-बिलासपुर के बीच यह सेवा दी जाएगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें सामान्य, शयनयान और एसी श्रेणियों की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

यह स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर से और 23 अक्टूबर 2025 को हडपसर से रवाना होगी। ट्रेन का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान बढ़ती यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना है।

ट्रेन का प्रमुख रूट और समय:

  • बिलासपुर से प्रस्थान: 16:30 बजे
  • रायपुर: 18:05 – 18:10
  • दुर्ग: 19:10 – 19:12
  • गोंदिया: 21:19 – 21:20
  • नागपुर: 23:40 – 23:50
  • अहमदनगर: 13:25 – 13:27
  • हडपसर (पुणे): 16:30 बजे

वापसी ट्रेन 23 अक्टूबर को हडपसर से 19:30 बजे रवाना होगी। शेष स्टेशनों पर निर्धारित समय अनुसार ठहराव रहेगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से टिकट पहले से बुक कराने और समय का ध्यान रखने की अपील की है। छठ पूजा के पर्व पर यह ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *