chennai today news : द्रमुक ने अन्नामलाई को भेजा कानूनी नोटिस, 500 करोड़ व माफी की मांग

chennai today news :

chennai today news द्रमुक ने अन्नामलाई को भेजा कानूनी नोटिस, 500 करोड़ व माफी की मांग

 

chennai today news  चेन्नई !   द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजा है और उनसे हर्जाने के तौर पर 500 करोड़ रुपये तथा 48 घंटे के अंदर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है।

KKR vs MI : ईशान और सूर्यकुमार की आतिशी पारी , मुंबई ने कोलकाता को हरा दर्ज की दूसरी जीत
chennai today news  द्रमुक ने श्री अन्नामलाई को यह नोटिस उनकी ओर से राज्य के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख एम.के.स्टालिन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने तथा सत्तारूढ़ द्रमुक के शीर्ष नेताओं की संपत्ति का विवरण देने वाली ‘द्रमुक फाइलों’ की पहली सूची जारी करने को लेकर नोटिस भेजा है। श्री अन्नामलाई ने दो दिन पहले ही द्रमुक नेताओं की फाइलें जारी की थीं।


द्रमुक के ऑर्गनाइजिंग सचिव आर.एस.भारती की ओर से श्री अन्नामलाई को यह नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उन्होंने मांग की कि श्री अन्नामलाई को 14 अप्रैल, 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाषण/आरोपों के लिए बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और किसी भी राष्ट्रीय अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित करके ‘द्रमुक फाइल्स’ शीर्षक वाले वीडियो और क्षेत्रीय तमिल समाचार पत्र सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी चैनलों के साथ-साथ आपके सोशल मीडिया पेजों पर भी प्रकाशित करना चाहिए।


chennai today news  इसके साथ ही उन्होंने उनसे (श्री अन्नामलाई) फेसबुक पेज सहित उनके सोशल मीडिया पेजों पर डाले गए उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के आपत्तिजनक वीडियो को तुरंत हटाने का भी आग्रह किया। साथ ही क्लाइंट को 500 करोड़ रुपये का हर्जाना देने की भी मांग की, जिसे हमारा क्लाइंट चाहता है। इस राशि को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में भुगतान करें।


chennai today news  नोटिस में यह भी कहा गया,“यदि आप इस नोटिस की प्राप्ति के 48 घंटों के भीतर ऐसा करने में विफल रहे, तो हमारे मुवक्किल को आपके और आपकी संपत्तियों के खिलाफ उचित दीवानी और आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके लिए आपको सभी लागतों और परिणामों के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी ठहराएगा।”


नोटिस में कहा गया है कि यह कहते हुए कि द्रमुक ने 2021 में प्रचंड बहुमत से विधानसभा चुनाव जीता और सत्ता में वापस की। श्री भारती ने कहा,“आप एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी हैं और वर्तमान में तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

आप और आपकी पार्टी तमिलनाडु में सरकार बनाने में असमर्थ रही है। आप द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन और द्रमुक के अन्य नेताओं और सदस्यों की बदनाम करने तथा उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा,“आप दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारी पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ लगातार नीच, मानहानिकारक और निंदनीय बयान दे रहे हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU