CHC Sakti : सीएचसी सक्ती में मनाया गया एम एल टी दिवस

CHC Sakti :

CHC Sakti : सीएचसी सक्ती में मनाया गया एम एल टी दिवस

CHC Sakti : सक्ती।  एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के जन्म दिवस 24अक्टूबर 1632 के अवसर पर एम एल टी दिवस का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वप्रथम सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के तैल चित्र में माल्यार्पण कर 6वा MLT Day कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एंटोनी वान ल्यूवेन्हॉक की जीवनी और उनके द्वारा माइक्रोस्कोप की खोज व माइक्रोबायोलॉजी मे उनके योगदान को याद किया गया।

CHC Sakti : कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी सक्ती के बीएमओ डॉक्टर जी बी सिंह सर के द्वारा एंटोनी वान ल्यूवेन्हॉक के तैल चित्र में माल्यार्पण कर किया गया । मंच पर उपस्थित अतिथियों के स्वागत के पश्चात सर एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक के द्वारा माइक्रोस्कोप के अविष्कार एवं माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान को बताया गया। डॉक्टर जी बी सिंह सर ने कहा कि किसी भी बीमारी का पैथोलॉजी जांच के बिना इलाज कर पाना संभव नहीं है !

Assembly Election-2023 : शत-प्रतिशत मतदान कराना ही स्वीप का मुख्य उद्देश्य : विनय लंगेह

CHC Sakti : इसलिए स्वास्थ्य विभाग में पैथोलॉजी जांच के लिए एम एल टी(मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट )की भूमिका महत्वपूर्ण होती है आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर जी बी सिंह सर बी एम ओ सक्ती, रवि राठौर, रविशंकर श्रीवास(जिला संयोजक), आर सी पटेल(वरिष्ठ सलाहकार) ,निलेश घृतलहरे, नरेश कुमार कंवर, हितेश्वर सिदार ,अनिल सिदार ,प्रयाग राज, प्रकाश कुमार खैरवार, दिनेश राकेश ,प्रतिभा साहू,जयेंद्र साहू,उषा यादव,
अखिलेश कुर्रे, कमलेश चंद्रा सिस्टर, दास सिस्टर, गीतांजलि यादव, नीलिमा चंद्रा, शिवकुमारी ठाकुर गुंजा सिदार,अमित कुर्रे, विनोद राठौर एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU