राजधानी रायपुर के जागृति मंडल, पंडरी में आज छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

“व्यक्तिगत क्षति है शांताराम का निधन” – सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा—
“शांताराम संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनका मेरे साथ आत्मीय संबंध रहा। वे सदैव अभिभावक समान स्नेह और मार्गदर्शन देते रहे। उनका निधन संघ परिवार, समाज और प्रदेश के लिए ही नहीं, मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सभी को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
“राष्ट्र निर्माण में दिया बड़ा योगदान” – डॉ. रमन सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी शांताराम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा—
“शांताराम जी हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सादगी और जीवन मूल्य हम सबके लिए आदर्श हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए भी मुझे उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके निधन से पूरा प्रदेश शोकाकुल है।”
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद संतोष पांडे, विधायक सर्वअनुज शर्मा और मोतीलाल साहू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, कृषि कल्याण बोर्ड अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और आमजन उपस्थित रहे।