chat gpt
भारत ही नही पूरी विश्व में बवाल मचाने वाला चैट जीपीटी का घिबली स्टाइल अब फ्री यूजर्स के लिए भी आ गया है OpenAI के CEO Sam Altman ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट कर यह जानकारी दी है.
बता दें पिछले हफ्ते ही चैट जीपीटी ने घिबली आर्ट को रोल आउट किया था जिसके बाद से सोशल मीडिया में यह देखते ही देखते वायरल हो गया था.
वायरल भी इतना की कंपनी ने पोस्ट कर लोगों को इसका कम इस्तेमाल करने को कहा था.
https://x.com/sama/status/1906867488320843823
हालंकि यह पहले पेड यूजर्स को ही सेवा दे रहा था लेकिन अब फ्री यूजर्स के लिए इसे रोल आउट कर दिया गया है.