लौदा बाजार। ग्राम चरौटी में दो दिन पूर्व पैरावट क्षेत्र में मिली युवती की अधजली लाश के रहस्य से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही युवक शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त (सनकी) प्रवृत्ति का है, जो अक्सर महिलाओं की वेशभूषा धारण कर उनका श्रृंगार करता था। जांच में उसके 16 सोशल मीडिया अकाउंट मिले हैं, जिन पर उसने महिला रूप में कई पोस्ट साझा किए थे।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान तेजस्विनी पटेल के रूप में हुई थी। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और गांव में पूछताछ से यह सामने आया कि आरोपी शालिक राम पैकरा ने युवती को अपने साथ रहने का प्रस्ताव दिया था। युवती के इनकार करने पर उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के घर से महिला श्रृंगार की सामग्री बरामद हुई है और उसके हाथ-पैरों पर नेलपॉलिश भी लगी हुई थी। उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और कपड़े भी जब्त कर लिए हैं।