Charama : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ कांकेर की बैठक दुर्गुकोंदल में संपन्न

Charama

Charama : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ कांकेर की बैठक दुर्गुकोंदल में संपन्न

Charama चारामा। रविवार को सुबह 11:00 बजे गोड़वाना भवन दुर्गुकोंदल में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ का जिलास्तरीय बैठक रोटेशन पद्धति के अनुसार ब्लाक दुर्गुकोंदल में संपन्न हुआ हैं।

Charama  आज की बैठक में सभी सात ब्लाकों के ब्लाक पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा जनजातियों की वाचिक परंपरा के संरक्षण संवर्धन एवं अभिलेखीकरण हेतु आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला के लिए जनजाति व्यक्तियों की सूची निर्माण पर चर्चा किया गया !

 जिसमें वाचिक परंपरा के क्षेत्र जैसे जाति समुदाय की उत्पत्ति संबंधी वाचिक कथाएं, लोक कहानियां, पूर्वज या इष्ट देवी देवताओं की स्तुति, जीवन संस्कार जन्म विवाह मृत्यु संबंधी वाचिक परंपराएं मान्यताएं विश्वास समुदाय के गोत्र चिन्ह एवं उनसे संबंधित विषयों के संबंध में मान्यताएं व विश्वास, समुदाय में प्रचलित कहावत एवं लोकोक्तियां इत्यादि विषयों विधाओं के पर चर्चा किया गया।

पूरे ब्लाक में वार्षिक सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा। समस्त विकासखंड में आय व्यय के लेखा-जोखा की जानकारी भी ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा दिया जायेगा।

Charama  छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की वार्षिक सम्मेलन 2023 के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया। श्री अशोक गोटे (व्याख्याता) को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला कांकेर का उपाध्यक्ष बनाया गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU