(Charama Yuvashakti) युवाशक्ति संस्था ने गौ पालकों से गौमाता सुरक्षा का आग्रह किया

(Charama Yuvashakti)

(Charama Yuvashakti) युवाशक्ति संस्था ने गौ पालकों से गौमाता सुरक्षा का आग्रह किया

(Charama Yuvashakti) चारामा-बीते कुछ दिनों से चारामा के आसपास क्षेत्र में गौपालकों के द्वारा गौ सुरक्षा व पालन को लेकर लापरवाही सामने आया है। जिसमे कई गौमाता ने बच्चे को जन्म दिया मगर मालिक का पता नहीं ऐसी स्थिति में देखने वाले लोग युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के सदस्यों को सूचना दिया जाता है।

(Charama Yuvashakti)  जिसे सदस्य अपने संरक्षण व मालिक तक पहुचाने का जिम्मेदारी लेकर काम कर रहे हैं ।संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने बताया कि मंगलवार रात को ग्राम दरगहन में गाय ने बछड़े को जन्म दिया जिसे बछड़े को मालिक का संरक्षण न मिलने से कुत्तों ने नोंच कर उसके सिर को खा लिया जिसे युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा सदस्यों ने नदिया में अंतिम संस्कार किया।

(Charama Yuvashakti)  लगातार ऐसी अनेक लापरवाही सामने आ रहा है जिससे मानवता को शर्मसार कर रहे हैं।गौ मालिक अक्सर गाय को सालभर स्वतंत्र छोड़ देते हैं जब दूध देती है तभी घर में रखकर पालन पोषण करते हैं।

घर के पैरा,बचे भोजन पानी से ही खानापूर्ति हो जाता है। संस्था सदस्यों ने समस्त गौ मालिको से आग्रह किया है कि अपने गौवंश का संरक्षण कर उचित देखभाल करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU