(Shakti Collector) सक्ती कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, 70 आवेदन हुए प्राप्त

(Shakti Collector)

(Shakti Collector) आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

 

(Shakti Collector) सक्ती ! कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में दूरदराज से आए हुए ग्रामीण जनों अपनी समस्याओं को लेकर सीधे कलेक्टर के जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।

जनदर्शन में आज कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के सिंचाई कॉलोनी नंदेलीभाठा सक्ती का रहने वाला दिव्यांग साधराम राम साहू पिता जवत राम साहू ने मकान के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे।

(Shakti Collector)  जोकि आई टाइप की क्वार्टर में अभी निवास रहते हैं जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और जर्जर होने के कारण छत, दीवाल का टुकड़ा गिरता रहता है कई बार तो छत का टुकड़ा टूट कर दिव्यांग साधराम के सिर पर भी गिर चुका है जिसे साधराम का सिर भी फट चुका है।

जिसके चलते साधराम और उनके परिवार वाले बहुत परेशान हैं उसी परेशानी को लेकर आज जनदर्शन में कलेक्टर मैडम को आवेदन देने पहुंचे जिस पर दिव्यांग साधराम को देखकर कलेक्टर पन्ना अपने कुर्सी से उठकर तुरंत दिव्यांग साधराम के पास आकर उसका आवेदन लिया और उसके समस्या के बारे में सुने वही साधराम ने अपना समस्या को बताया और ट्राई साइकिल के लिए भी कहा।

(Shakti Collector)  जिस पर कलेक्टर मैडम ने दिव्यांग साधराम साहू को ट्राई सायकल देने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार सरपंच ग्राम पंचायत डोमाडीह जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ती ने आज ग्राम पंचायत डोमाडीह के कोटवार के खिलाफ आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने के संबंध में जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे, वही जैजैपुर विकासखंड के सेतराम साहू ग्राम हसौद का रहने वाला ने लक्ष्मी बाई,अशोक कुमार एवं अन्य द्वारा स्कूल के नजदीक आरा मशीन स्थापित किया गया है !

(Shakti Collector)  जिस पर आपत्ति को लेकर आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे, धनेश्वर साहू सफाई कर्मचारी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमापाली विकासखंड जैजैपुर ने वेतन भुगतान कराने के संबंध में, तहसील अड़भार के प्रीतराम पटेल ग्राम नवरंग ने जमीन का सीमांकन नहीं कराने के संबंध में, विकासखंड जैजैपुर के कौशल दास वैष्णव पिता देव दास वैष्णव ग्राम देवरीमठ ने शासन के नियम अनुसार आर्थिक सहायता हेतु आवेदन लेकर पहुंचे, रामबाई निषाद पति लक्ष्मीनारायण निषाद ग्राम पेनडरुवा तहसील डभरा एवं आरती निषाद पति दिलीप कुमार निषाद ग्राम पेनडरुवा तहसील डभरा, और मंगली बाई पति दुलारदास ग्राम पेनडरुवा तहसील डभरा इन सभी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में आज जनदर्शन में कलेक्टर मैडम को आवेदन देने पहुंचे हुए थे !

(Shakti Collector) निलंबर राठौर विक्रम राठौर मुकाम पोस्ट पोरथा विकासखंड सक्ती ने अपने पैतृक जमीन को अपने पुत्रों एवं अपने मध्य बटवारा किया जाकर अलग-अलग पर्ची जारी किए जाने के संबंध में पहुंचे, निलेश कुमार केसरवानी नगर पंचायत चंद्रपुर ने नगर पंचायत चंद्रपुर में प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता के संबंध में सहित अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, आवास निर्माण, विधवा पेंशन, कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने संबंधी कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए !

(Shakti Collector)  कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU