(Charama Nagar Panchayat) पानी के लिए हाहाकार, नल जल आवर्धन योजना शुरू करने को लेकर नगर पंचायत अधिकारी को सौपा गया ज्ञापन

(Charama Nagar Panchayat)

(Charama Nagar Panchayat) पानी के लिए हाहाकार

 

(Charama Nagar Panchayat) चारामा ! नगर के विभिन्न वार्ड वासियो के द्वारा नल जल आवर्धन योजना शुरू करने के लेकर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुंजाम के अगुवाई में नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

(Charama Nagar Panchayat) वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र कुंजाम ने बताया कि नगर पंचायत चारामा मैं शासन की योजना के तहत नल जल आवर्धन योजना से नगर के हित में निर्माण कार्य आज 03 साल बीतने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ हैं,कुछ दिन बाद से गर्मी शुरू होने वाली हैं।गर्मी के दिनो में नगर का वाटर लेबल काम होने के कारण नगर मैं पानी की समस्या हर साल सामने आती हैं।

बोर तक सुख जाते हैं। पानी के लिए हाहाकार तक मच जाता हैं।शासन की शुरू की गई इस योजना का लाभ अगर नगर वासियों को मिल जाए तो गर्मी में उन्हें पानी की समस्या से जूझना नही पड़ेगा।

(Charama Nagar Panchayat) इसलिए नल। जल आवर्धन योजना को जनता के हित में जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्ड वासी सुनील कुमार सोनकर, मोरज देवांगन, जी आर ठाकुर, विजेन्द्र देवांगन, बाबुलाल देवांगन,केशव देवांगन,नरेश देवांगन,शंकर लाल सिन्हा,रमेश ठाकुर,वीरेंद्र मंडावी,रामलाल उइके सहित नगर वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU