Charama latest news वैज्ञानिक पद्धति से लाख खेती का टीओटी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

Charama latest news

Charama latest news वैज्ञानिक पद्धति से लाख खेती का टीओटी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

 

Charama latest news चारामा !  सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा में भारत रूरल लाइवलीहुड फाउण्डेशन और प्रदान संस्था की मदद से वैज्ञानिक पद्धति से लाख खेती का टी ओ टी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें लाख खेती के बारे तथा लाख खेती को प्रायोगिक रूप से व वैज्ञानिक विधि से करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

Charama latest news  इस प्रशिक्षण को सहभागी समाज सेवी संस्था के मास्टर ट्रेनर / संस्था प्रमुख श्री बसंत यादव जी, गरिमा कश्यप जी और आलोक ताम्रकर जी के द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण को देने के लिए अन्य संस्था, प्रदान के श्री कुंतल मुखर्जी, हेमंत देवांगन, नितिन व अनुराग  का समर्थन प्राप्त हुआ।

इस ट्रेनिंग में अलग-अलग जिलों के संस्थाओं के कुल 31 प्रतिभागियों ने भागीदारी दी जिसमें प्रदान नरहरपुर, प्रदान कोण्डागांव, प्रदान भानुप्रतापपुर, समर्थ ट्रस्ट कवर्धा, कर्मदक्ष संस्था पाली, बस्तर सेवक मंडल सुकमा, निरंजन जी समयता मठ दंतेवाड़ा के संस्थाओं में चल रहे मेगा वाटर शेड परियोजना के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।

Charama latest news  इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रायोगिक और सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया व ग्रामीण किसानो के यहाँ हो रहे रंगीनी, कुसमी लाख के फार्म का विजीट कराया गया और पेड़ के चुनाव से लेकर मार्केटिंग तक के प्रक्रियाओं को समझाया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रदान संस्था के कुंतल मुखर्जी और सहभागी समाज सेवी संस्था के प्रमुख श्री बसंत यादव जी व सचिव श्रीमती कलावती कश्यप जी का कहना था कि लाख किसानो के लिए एक अच्छी आय का स्त्रोत है जिससे किसान अपनी आय में दुगुनी बढ़ोतरी कर सकता है !

इसी मार्गदर्शन के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके इस प्रशिक्षण को मूल्यवान बना दिया गया। वृक्षों की कांट छांट कीट संचारण, फुंकी हटाना, दवा छिड़काव, फसल कटाई, लाख छिलाई के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद भ्रमण भोथा और चपेली गांव में किया गया। जिसमें पेड़ कटिंग, पोषक वृक्ष का पालरेशन एवं किट संचारण एवं फसल के बारे में विष्तार से चर्चा कर चार ग्रुप में बांटकर प्रस्तुती किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU