charama latest news : चारामा थाने तक पहुंचा कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई गहमा गहमी और मारपीट मामला

charama latest news :

charama latest news : चारामा थाने तक पहुंचा कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई गहमा गहमी और मारपीट मामला

 

charama latest news : चारामा। ग्राम डोकला में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई गहमा गहमी और मारपीट की शिकायत चारामा थाने तक पहुंची।पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 05 बजे डोकला बाजार में भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रचार गाड़ी पहुंची थी।बाजार स्थल पर भाजपा के युवा मोर्चा के नेता अंकित जैन,गोपाल साहू,संतोष नाहर,रूपेश देवांगन और अन्य नेता के द्वारा सभा किया गया। जिसमे अंकित जैन के द्वारा सभा को 18 मिनट तक संबोधित करते हुए राज्य सरकार,विधायक और स्थानीय कांग्रेस नेताओ पर कई आरोप भी लगाए,जिस पर वहा खड़े कुछ ग्रामीणों ने उनके संबोधन का विरोध करते हुए भाजपा नेताओं से भी सवाल पूछे,लेकिन उसका जवाब दिए अंकित जैन लगातार बोलता रहा।

charama latest news : जिसके बाद वहां आए ग्रामीणों में हिरवेंद साहू विधायक प्रतिनिधि के द्वारा उनसे सवाल पूछने के लिए माइक मांगा गया।जिस पर माइक नही देने पर दोनो के बीच कहा सुनी हुई और कहा सुनी हाथा पाई में तब्दील हो गई। जिसके बाद भाजपा नेताओं को वहा से भागना पड़ा।जिसके बाद से भाजपा की और से अंकित जैन और कांग्रेस के और से हिरवेंद्र साहू ने वाद विवाद को लेकर थाने में शिकायत की है ।

वही जानकारी में यह भी पता चला की भाजपा के द्वारा सिर्फ प्रचार वाहन के लिए अनुमति ली गई थी ,जबकि भाजपा नेता के द्वारा बिना अनुमति के सभा को संबोधित किया गया।जो की आचार संहिता का उलंघन किया गया।प्रशासन की ओर से सभा को संबोधन करने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी,और जिस वाहन का उपयोग प्रचार में किया गया,उसकी अनुमति की जानकारी स्पष्ट नहीं हैं।क्योंकि वहां किसी प्रकार का नंबर प्लेट नही हैं।

World Television Premiere of Gadar-2 : ज़ी सिनेमा एक अनोखे अंदाज में लेकर आ रहा है ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

 

charama latest news : वही चुनाव नियम के अनुसार पार्टी प्रत्याशी ही अनुमति लेकर सभा को संबोधित कर सकता हैं,जबकि बाजार स्थल पर हजारों लोगों के बीच बिना अनुमति के भाजपा के दूसरे नेता 18 मिनट तक सभा को संबोधित करते रहे।जबकि अनुमति वाली सभाओं में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होते हैं और पूरे सभा की वीडियो ग्राफी होती हैं।जो की ऐसा कुछ नही हुआ,जो पूर्णतः आचार संहिता का उलंघन किया गया।जिसकी जानकारी भाजपा प्रत्याशी को भी नही थी।अब चुनाव आयोग भाजपा नेताओं पर आचार संहिता उलंघन को लेकर क्या कार्यवाही करता हैं।यह देखना होगा।वही थाने में हुई शिकायत पर पुलिस क्या एक्शन लेती हैं ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU