charama latest news : निःशुल्क कोचिंग हमर पच्चीस के कार्यक्रम में शामिल हुए जिला शिक्षा अधिकारी, स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

charama latest news :

charama latest news : निःशुल्क कोचिंग हमर पच्चीस के कार्यक्रम में शामिल हुए जिला शिक्षा अधिकारी, स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

charama latest news :  चारामा। सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति जेपरा द्वारा दिनांक 01अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा , पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम आयोजित कर स्व पी के रायबाबू के प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया गया, इस अभियान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच भागवत नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सुरुचि सिन्हा और समिति के मार्गदर्शक हरवंश मिरी एवं अन्य ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई का संदेश दिए। पर्यावरण को बचाने के लिए आक्सीजन क्षेत्र में चीकू, आम और सीता फल के पौधे का पौधरोपण किया गया।

सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति के शैक्षणिक कार्य निः शुल्क कोचिंग हमर पच्चीस के तहत गत वर्ष से प्रयास प्रवेश परीक्षा, एकलव्य प्रवेश परीक्षा, नवोदय प्रवेश परीक्षा अंतर्गत चयनित एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल बच्चों के साथ 80% से अधिक अंक अर्जित मेघावी छात्र छात्राओं को, निःशुल्क कोचिंग क्लास में अध्यापन करा रहें ,शिक्षक लिपि वर्मा, मंजूषा, कपिस साहू, थामेश्वर सिन्हा, उमेश सोनवानी का मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और नव प्रवेशित बच्चों को पेन-पेन्सिल,कॉपी देकर प्रवेश पर बधाई शुभकामनायें दी गई।

charama latest news :  कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षाविद स्व पी के राय बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, कार्यक्रम के. अध्यक्ष सरपंच भागवत नेताम, विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष नारद कांगे, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक राय, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष लीलादास दुबे, स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय जेपरा के प्राचार्य शेख सज्जाद खान, उप सरपंच गोविन्द मंडावी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर दीपक ठाकुर , पूर्व उप सरपंच रामकुमार रायस्त, वरिष्ठ नागरिक देव कुमार ध्रुव,मनोहर साबे,सराधू दर्रो, झरियार जैन,समिति के उपाध्यक्ष व्ही के साहू, सचिव भूपेंद्र नागे, कार्यकारिणी सदस्य गिरधारी सौंदर्य, कोमल सिन्हा, खेमराज गंगासागर अन्नू लहरे, परमेश्वर सार्वा,विनोद ठाकुर युवा मितान क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र साबे सचिव देवेश निर्मलकर, पंकज सिन्हा, फोटोग्राफर साहू टहकापार वाले, अकेश जैन गितपहर वाले सहित ग्राम की मातृ शक्तिया सभी बच्चे और ग्राम के गणमान्य जन हायर सेकंडरी एवं जनपद प्राथमिक स्कूल के शिक्षक -शिक्षिका उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष लीलादास दुबे ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत आदरणीय रायबाबू के आशीर्वाद से तब से लेकर आज तक शिक्षा के अलग जगाने दिशा में जो कार्य हो रहा है वा अतुलनीय है।

मार्गदर्शक हरवंश मिरी ने मुख्य अतिथि को समिति के. गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए आतिथ्य स्वीकार करने के लिए, गांव में आत्मानंद स्कूल खोलने कि दिशा में प्रयास के लिए मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद व्यक्त शिक्षा विभाग द्वारा इसलिए वर्ष से जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा हेतु संचालित हो रही कोचिंग क्लास के लिए ब्लॉक मुख्यालय से दूर के छात्रों के लिए जेपरा में कोचिंग क्लास के लिए प्रस्ताव कर खोलने कि मांग रखी गई, शीतला पारा प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की कमी पर पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक लिपि वर्मा को यथावत रखने की मांग रखी गई।

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में बताये की आज जो भी है वह पीके राय बाबू के कारण है, जब जैन बी एस सी करने धमतरी गए थे तब उस समय साइंस विषय मात्र धमतरी कॉलेज में ही होने से प्रवेश में दिक्कत हो रही थी तब वे अपने पिता जी के. साथ राय बाबू से मिले और रायबाबू ने तत्काल ही कॉलेज में साइस विषय में दाखिला दिलवाये थे !

साथ में पुरानी बाते साझा कर कक्षा आठवीं की परीक्षा भी जेपरा से करने की बात कर जेपरा की पावन भूमि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर मांग अनुरूप जेपरा में शिक्षा विभाग के कोचिंग क्लास शुरू करने और शीतला पारा प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की कमी दूर करने का आश्वासन देते हुए शिक्षा विभाग से सम्बंधित कोई भी विषय जेपरा के संदर्भ में हो पूरा करने का आश्वासन दिया गया। विशिष्ट अतिथि एवं क्षेत्र की जनपद सदस्य सुरुचि सिन्हा द्वारा आये अतिथियों के साथ उपस्थित समस्त ग्रामीणों, स्कूली छात्र छात्राओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Bharat Scouts : स्काउट एवं गाइड्स द्वारा किया गया सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन समिति के. उपाध्यक्ष व्ही के. साहू द्वारा किया गया।विकास खंड चारामा के अंतर्गत ग्राम जेपरा में सुरही पाठ ग्राम उत्थान समिति संचालित है एवं समिति लगातार सेवा भावी एवं मानव सेवा के विभिन्न कार्यक्रम जैसे पर्यावरण बचाने के दिशा में पौधरोपण , शैक्षणिक गतिविधियों के बढ़ाने लिए शैक्षणिक कार्य, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जागरूकता का कार्यक्रम संचालित करते आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU