Charama latest news : विधायक ने ली ब्लॉक स्तरीय आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक

Charama latest news :

Charama latest news सरकार की नेतृत्व में चल रही अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं 

Charama latest news  चारामा !  क्षेत्रीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों सहित अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक भवन में ली। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज कांग्रेस विचारधारा और रिती- नीति के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं। हमारे आदिवासी समाज के विकास के लिए CM भूपेश की सरकार की नेतृत्व में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है। सरकार आदिवासी के हित में अच्छा काम कर ही है।

पिछले चुनाव में समाज के कुछ लोग आदिवासी समाज को भड़काने और उन्हें दो भागो में बाटने का काम किया,समाज उनकी बातों में ना आये,उनसे बचें और जिला के तीनों विधानसभा में ब्लॉक स्तर, ज़ोन स्तर, सेक्टर, बूथ में बैठकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।

आने वाले समय में विधानसभा, लोकसभा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच ,पंच कांग्रेस के बनाए । वही  कांग्रेस पार्टी में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को बताया।

इस अवसर पर नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग ने कहा की आदिवासी समाज को एकजुट करने के लिए जो जिम्मेदारी जिला संगठन के द्वारा दिया गया है। निश्चित ही ये युवा टीम, आदिवासी भाई बहनों को कांग्रेस के विचारधारा में जोड़ेंगे, उन्होंने ये भी कहा की कुछ लोग आदिवासी समाज के साथ राजनीति कर रहे।

BJP : वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से देश में आज राष्ट्रवादियों की सरकार – चंदूलाल
पिछले चुनाव में देखने को मिला भाजपा के इशारे से आदिवासी समाज – आदिवासी को लड़ाने का काम किया ,जो की कतई बर्दास्त नहीं है।मा. भूपेश बघेल  के सरकार में सभी वर्गों के लोग खुश हैं। आदिवासी कांग्रेस संगठन नवनियुक्त पदाधिकारियों को मैं कहना चाहूंगा कि आप ब्लॉक, ज़ोन, सेक्टर,बूथ, में जाकर बैठकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगें ,सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम जी ने अपने संबोधन मैं कहा की समाज है तो हम है। समाज से बढ़कर कोई नहीं।इस मंच से कहना चाहूंगी कि आदिवासी कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं ,उसको ईमानदारी पूर्वक निभायेंगे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। ताकि आने वाले 2023 -24 में कांकेर जिला के तीनों विधानसभा, एवं लोकसभा, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कांग्रेस की विधायक- सांसद बने।जो लोग पार्टी के मुख्य विचारधारा से भटक गये है।उनको जोड़ने काम करें। हमें बूथ स्तर पर ज्यादा ध्यान देना। पोलिंग बूथ कमेटी को मजबूत करना है।

सुनाराम तेता जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आप सभी माननीय का विचारों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा ,निश्चित ही हमारे आदिवासी भाई बहनों को कांग्रेस के विचारधारा से अधिक से अधिक जोड़ूगा । भूपेश बघेल सरकार कांग्रेस पार्टी के योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करुंगा। ताकि बूथ सेक्टर, ज़ोन, हमारे कांग्रेस पार्टी संगठन मजबूत हो।

इस अवसर पर मा.सावित्री मनोज मंडावी जी विधायक भानुप्रतापपुर,मा.नरेन्द यादव गौ सेवा आयोग सदस्य, सुनाराम तेता जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस कांकेर,मा.नवली मीना मंडावी जिला उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, रमेश गावड़े जिला सचिव आदिवासी कांग्रेस, किशोर नेताम, जिला उपाध्यक्ष, हिरवेन्द साहू जिला महामंत्री, अमर कचलाम जिला उपाध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस जिला गोमती सलाम महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांकेर उपाध्यक्ष शिवा जुर्री जिला उपाध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस के.एल.मरकाम जिला उपाध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस राजकुमार सेवता जिला उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जीवधर कावड़े जिला आदिवासी कांग्रेस महामंत्री चन्द्र कुमार कांगे जिला आदिवासी कांग्रेस, संयुक्त महामंत्री श्रीमती दीपा सलाम जिला आदिवासी कांग्रेस संयुक्त महामंत्री, कुबेर ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस चारामा, नागेश कोमरा ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर राजेन्द्र उयके,रानू सेन, पार्षद, महेंद्र नायक, देवा कोरेटी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU