BJP : वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से देश में आज राष्ट्रवादियों की सरकार – चंदूलाल

BJP :

BJP  केवल भाजपा में होता है वरिष्ठों का सम्मान – नीलकंठ

आमदी मे हुआ भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परिचर्चा कार्यक्रम

BJP  धमतरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को धमतरी विधानसभा के आमदी नगर मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम मे धमतरी विधानसभा के सभी 4 मंडलों से सैकड़ों की संख्या मे वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे पूर्व सांसद चंदुलाल साहू ने वरिष्ठ जनों का अभिवादन करते हुए कहा कि वरिष्ठ जनों के अथक परिश्रम और आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि देश मे पिछले 9 साल से राष्ट्रवादियों की सरकार है और दूसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार केंद्र मे अपनी सेवा दे रही है ।

2 सांसदो से अपनी यात्रा शुरू कर 303 का आंकड़ा भाजपा ने आप जैसे निस्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हासिल किया है । केन्द्र मे भाजपा के सत्ता मे आने के बाद अनेकों ऐसे काम हुए हैं जो पिछले 6-7 दशकों मे नही हो सके थे । देश की एकता अखंडता और आत्मनिर्भरता को सर्वोपरि रख कर मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रमाणिकता के साथ काम किया है ।

राम मन्दिर, धारा 370 जैसे मुद्दे जो कभी एक सपने के जैसे थे वो धरातल पर पुरा होते देख कार्यकर्ताओं मे संतोष है और मोदी जी को कार्यकर्ताओं का भरपूर आशीर्वाद देश भर मे मिल रहा है । विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अनेक मर्तबे संगठन और सत्ता मे बैठे लोगों से कुछ गलतियाँ भी होना अवश्यंभावी है परंतु भाजपा के आधार स्तंभ कहे जाने वाले वरिष्ठ जनों ने उदार मन से ऐसी गलतियों को क्षमा किया है और आगे भी ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन और सुझाव पार्टी के लिए अत्यंत आवश्यक है ।

इसी उम्मीद के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया है ताकि आगामी चुनावों के पहले गलतियों को सुधार कर पहले से भी अधिक जनता सहयोग और समर्थन प्राप्त कर सके । सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक रंजना साहू ने सभी वरिष्ठ जनों का अभिनंदन करते हुए उनसे सुझाव मांगे जिसके परिणामस्वरूप जनता की अपेक्षा मे खरे उतर सके । श्रीमती साहू ने कहा कि मोदी जी की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है ।

मोदी जी की सभी योजनाएं अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्तियों के लिए ही होती है । सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के अपने मूल मंत्र के सेवा सुशासन और गरीब के कल्याण की दिशा मे कार्य कर रही है । वरिष्ठ जनों की ओर से आमदी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ साहू ने भाव विभोर होते हुए कहा कि देश मे केवल भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जहाँ वरिष्ठों का सही मायने मे सम्मान होता है । कार्यक्रम मे हुलासराम साहू, भुनेश्वर् ध्रुव, विनोद राव रणसिंह एवं खिलेश्वरी किरण आदि वरिष्ठों ने अपने विचार रखे।

जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने महीने भर चलने वाले विशेष महा जनसंपर्क अभियान के तहत आगामी 11 तारीख को लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन एवं 12 जून को पुरानी मंडी प्रांगण मे विशाल लाभार्थी सम्मेलन मे सभी कार्यकर्ताओं को इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति की अपील करते हुए वरिष्ठ जनों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन अमन राव ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी चेतन हिंदुजा ने किया ।

Varanasi : गंगा के किनारे वाराणसी को जल्द मिलेगा एक नया घाट

कार्यक्रम मे पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, वरिष्ठ शिशुपाल महमल्ला, शिवप्रसाद साहू, सुखदेव साहू, असरु राम साहू, हेमनु राम पाड़े, प्रितेश गाँधी, डेनिस चंद्राकर, भागवत साहू, प्रकाश शर्मा, रोहित राम, अर्चना चौबे, सरला जैन, महेंद्र पंडित, रघुनंदन साहू, बालाराम साहू, ज्ञानचंद लुनावत, अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, बीथिका विश्वास, अंजलि दुबे, हेमंत माला, कन्हैया लाल साहू, रोहिताश मिश्रा, भगत यादव, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, मुरारी यदु, कोमल यदु, निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, प्रीतम साहू, सुशीला तिवारी, विनय जैन, शरद चौबे, राकेश साहू, गौकरण साहू, जागेश्वरी साहू, नम्रता माला, अनिता यादव, अनिता अग्रवाल, प्रीति कुंभकार, ज्योति साहू, विजय ठाकुर, मुकेश शर्मा, आंनद स्वरूप मेश्राम, केशव साहू, जितेंद्र पटेल, किशोर कुंभकार, देवेश साहू, पवित्रा दुबे, चंद्रकला पटेल, नील पटेल, शिवदत्त उपाध्याय, संतोष तेजवानी, राकेश चंदवानी, तेजराम साहू, नारायण सोनकर, महिपाल साहू, अशोक साहू सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU