charama latest news : 09 जून से प्रारंभ होगा शासकीय महाविद्यालय में एडमिशन का प्रथम चरण

charama latest news :

charama latest news 09 जून से प्रारंभ होगा शासकीय महाविद्यालय में एडमिशन का प्रथम चरण

charama latest news चारामा ! शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय, चारामा में शैक्षणिक सत्र: 2023-24 के लिए बीए, बीएससी (बायो), बीएससी (गणित) , बीकॉम प्रथम वर्ष ,एमए (राजनीति विज्ञान),एमएससी (वनस्पति विज्ञान) एवं एमकाॅम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं प्रवेश आवेदन का प्रथम चरण 09 जून, 2023 को प्रारंभ होगा। विद्यार्थी दिनांक: 09 जून, 2023 से 25 जून, 2023 तक ऑनलाइन पंजीयन एवं प्रवेश आवेदन महाविद्यालय के वेबसाइट या विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. इसी अवधि में आवेदक ऑनलाइन पंजीयन एवं प्रवेश आवेदन उपरांत प्रवेश आवेदन में ऑनलाइन त्रुटी सुधार करवा सकते हैं.

प्रथम चरण में प्रवेश हेतु प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 जून को होगा प्रवेश हेतु जारी अस्थायी मेरिट/चयन सूची में सम्मिलित विद्यार्थी महाविद्यालय की प्रवेश समिति के समक्ष निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन प्रवेश आवेदन एवं पंजीयन शुल्क रसीद का प्रिंटआउट, 10वीं, 12वीं की अंकसूची, सम्बंधित बोर्ड/मंडल द्वारा इन्टरनेट पर जारी परीक्षा परिणाम की प्रति (सम्बंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित हो), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड या अन्य कोई) की छाया प्रति, स्थानातरंण एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, सम्बंधित बोर्ड/मंडल द्वारा जारी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति,गैप हो तो नोटरी द्वारा जारी मूल गैप शपथ पत्र, आनलाईन एंटी रैगिंग का शपथ पत्र एवं निर्धारित प्रवेश शुल्क के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश हेतु उपस्थित नहीं होने पर मेरिट/चयन सूची स्वतः निरस्त हो जायेगा और किसी भी प्रकार की दावेदारी स्वीकार नहीं की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की होगी।

महाविद्यालय के बीए-भाग एक में 250, बीएससी (बायो)-भाग एक में 188, बीएससी (गणित)-भाग एक में 60, बीकॉम-भाग एक में 85, एमए (राजनीति विज्ञान) में 50, एमएससी (वनस्पति विज्ञान) में 50 और एमकाॅम में 65 सीट निर्धारित है. बीए पाठ्यक्रम को महाविद्यालय द्वारा आठ विषय समूह में विभक्त किया गया है। विद्यार्थियों को बीए में विषय समूह के अनुसार ही आनलाईन आवेदन और पंजीयन करना होगा। विद्यार्थी एक से अधिक विषय समूह हेतु आनलाईन आवेदन कर सकता है, किंतु उसे किसी एक विषय समूह में प्रवेश दिया जायेगा। किसी एक विषय समूह में आनलाईन आवेदन किये विद्यार्थी को अन्य विषय समूह में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। महाविद्यालय के बीए पाठ्यक्रम में उपलब्ध वैकल्पिक विषय हैं – इतिहास, भूगोल, सामाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी साहित्य, अर्थशास्त्र हैं. बीएससी (बायो) में जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन शास्त्र हैं.

online exam अब जारी हो रहा है ऑनलाईन परीक्षा का सही परिणाम

महाविद्यालय में कुल 14 नियमित सहायक प्राध्यापक पदस्थ हैं और सिर्फ तीन पद ही रिक्त हैं। रिक्त पदों पर शासन द्वारा अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाती है. महाविद्यालय में एनएसएस , एनसीसी की इकाइयां संचालित हैं और जिम्नेशियम की भी सुविधा है.

विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं जानकारी प्रदान करने हेतु महाविद्यालय द्वारा हेल्पडेस्क का गठन किया गया है. विद्यार्थी प्रवेश सम्बंधित जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक श्री सुधीर कुमार साहू 9340658056 एवं श्री धर्मेन्द्र सिन्हा 7987843390 से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पडेस्क को ईमेल कर सकते हैं.

विद्यार्थी प्रवेश सम्बंधित नवीनतम एवं अपडेटेड जानकारी हेतु महाविद्यालय के वेबसाइट का नियमित अवलोकन करें और महाविद्यालय के फेसबुक प्रोफाईल, फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU