charama latest news : चारामा में पत्रकारों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

charama latest news

charama latest news चारामा में पत्रकारों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

charama latest news चारामा ! अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा समाज सेवी संस्था चारामा के द्वारा नगर के पत्रकारों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर नगर के पत्रकार विजय तिवारी,अनूप वर्मा,मुकेश जैन एवं अन्य सभी पत्रकारों ने पत्रकारिता और उसकी स्वतंत्रता पर अपने विचार रखे।

वर्तमान परिस्थितियों में कठिन होती जा रही पत्रकारिता पर भी विचार रखे।कार्यक्रम मैं उपस्थित नगर के व्यापारी मदन जैन,गोपाल दुर्गासी,शिक्षक विजय राय,स्वदेश शुक्ला ,सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने भी पत्रकारिता पर अपने विचार रखे।पत्रकार सिर्फ एक पद नहीं।पत्रकार एक लड़ाई हैं बुराई पर अच्छाई की,गलत पर सही की,अंधकार मैं उजाले की,समाज में उत्थान की।

Poshan Tuhar Door Program :  पोषण तुहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण गोठ का आयोजन संपन्न, देखिये VIdeo

जब तक दुनिया रहेगी तब तक पत्रकारिता और पत्रकार रहेंगे।क्योंकि पत्रकारिता ही समाज को समाज से,व्यक्ति को व्यक्ति से,देश को दुनिया से जोड़ती हैं।वही नगर ,समाज मैं उनके कार्य की सराहना की।

उत्तम साहू ने समाज सेवी संस्था के कार्यों को हमें समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों तक जागरूकता के लिए पहुंचाने के लिए पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संबोधन के बाद सभी पत्रकार लुकेश जैन,संतोष ओझा,संतोष गुप्ता,धर्मेंद्र निर्मलकर, सूर्या नेवेंद्र, एवं अन्य सभी पत्रकारों को आयोजन कर्ता समाज सेवी संस्था की और से प्रतिक चिन्ह कलम भेट कर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने मैं शिक्षक पुरुषोत्तम मेश्राम,बोधन साहू,धर्मेंद्र साहू, लिकेश कुमार, प्रतीक साहू,पंकज सिन्हा,कविता निर्मलकर,उमेश्वरी मंडावी सहित समाज सेवी संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU