Charama health तम्बाकू निषेध पर जागरूकता अभियान चलाया

Charama health

Charama health तम्बाकू निषेध पर जागरूकता अभियान चलाया

Charama health चारामा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के इस्तेमाल के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूक करना एवं तंबाकू नियंत्रण कानूनों को देखना है।

Charama health ग्राम रतेसरा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया।बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से जनजागरूकता कर परिवार व ग्राम को तम्बाकू मुक्त करने का प्रयास के लिए संकल्पित किये।

Charama health जिसमें मुख्य जानकारी शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है तम्बाकू के प्रति मानव शरीर तीव्र रूप से संवेदनशील होता है। इसका प्रमुख घटक निकोटीन मस्तिष्क में नशे का एहसास कराता है साथ ही हृदय पेशी का संकुचित कर हृदय गति, धमनी, रक्त संचार ऑक्सीजन की खपत में कमी तथा रक्तचाप में तीव्र वृद्धि करता है।

Charama health रक्त में शर्करा, स्ट्रेस हार्मोन, मुक्त वसीय अम्लों तथा एंडोरफिनों का स्तर बढ़ जाता है। तम्बाकू का केंद्रीय स्नायु तंत्र पर भी प्रभाव पड़ता है। यह मस्तिष्क का उद्दीपन करता है साथ ही अवनमन भी तंबाकू के धुएं में निहित कार्बन मोनोऑक्साइड रक्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन का स्थान ले लेती है। इस कारण हृदय मस्तिष्क तथा शरीर के अन्य प्राणदायी तत्व शिथिल होने लगते हैं। ये स्थिति बाद में कारोनरी हार्ट डिजीज, प्रमस्तिष्क आघात सेरिब्रल स्ट्रोक, रक्त धमनियों में अवरोध तथा कैंसर जैसे रोग का कारक बनती है।

तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से प्रधानपाठक सीताराम सलाम,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू,होमन ठाकुर,बिन्दा खापर्डे,रामेश्वरी तारम,उमेश कुमार,खिलेश सिन्हा,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता जुर्री,मितानिन मास्टर ट्रेनर पीलाबाई साहू,उपसरपंच बाबूलाल सिन्हा,ग्रामीण मितानिन मंजू नरेटी,सोहद्रा कुंजाम,तामेश्वरी सिन्हा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU