Charama Development Block : खरथा में मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन

Charama Development Block :

Charama Development Block खरथा में मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन

Charama Development Block चारामा। विकास खंड के ग्राम पंचायत खरथा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार एवं रविवार को किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कोमल हुपेंडी प्रदेशाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, पुष्पा जुर्री सरपंच, अंजोर सिंह नेताम, शिवप्रसाद नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष केशो लाल सिन्हा, गिरवर पोया, देवेंद्र यादव, दीपक गावड़े, दिनेश पटेल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस प्रतियोगिता में राज्य भर के आमंत्रित 17 मानस मंडलियों ने भाग लिया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Charama Development Block समापन समारोह में मुख्य अतिथि सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापुर, नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, सत्तार खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा, महेंद्र नायक, पुष्पा जुर्री सरपंच, अंजोर सिंह नेताम अध्यक्ष ग्राम, मुरली कुंजाम ग्राम पटेल, विकास समिति, कविराम साहू, शिवप्रसाद नेताम, अजीत सोम, छन्नू नाग, सहदेव निषाद, रामसजीवन नाग, कृपा साहू, एवं समस्त पंचगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Covid mock drill : कोविड की तैयारी के मद्देनजर स्वास्थ्य केन्द्रों में किया गया मॉक ड्रिल


Charama Development Block निर्णायक के रूप में सेवानिवृत शिक्षक शिवप्रसाद नेताम, कवीराम साहू थे एवं उद्घोषक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा शिक्षक खरथा ने किया।

दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रथम स्थान ज्योति बालिका मानस परिवार थनौद (चंपारण) द्वितीय रामरूची महिला मानस परिवार कोलियारी (भखारा) तृतीय जय श्री राम मानस परिवार चारामा वही पुरुष वर्ग में प्रथम जय  राम मानस परिवार पापरा (बालोद) द्वितीय जय बजरंग मानस मंडली भिलाई (कोहका) तृतीय गुरु गीता मानस परिवार इमलीपारा (नरहरपुर) ने अपनी जगह बनाई सभी विजेता मानस परिवार को पुरुस्कार वितरण कर सम्मान किया गया।

Charama Development Block इस अवसर पर आयोजक समिति उमंग युवा मंडल के अध्यक्ष योगीराज जुर्री, सचिव असवन कुंजाम, कोषाध्यक्ष रूपेश साहू, सलाहकार पप्पू नेताम, खेमलाल साहू, राकेश जुर्री, भूपेंद्र नाग, तनुज नाग, तरुण नाग, बीरेंद्र बढ़ाई, आत्मा जुर्री, गजेंद्र साहू, सुजय निषाद, उत्तम जुर्री आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU