Charama Chhattisgarh : बिरनपुर हत्याकांड को लेकर नगर रहा पूर्णतः बंद

Charama Chhattisgarh :

Charama Chhattisgarh बिरनपुर हत्याकांड को लेकर नगर रहा पूर्णतः बंद

Charama Chhattisgarh चारामा !  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद व हिंसा में 22 वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या के विरोध एवं आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर नगर भी पूर्णतः बंद रहा। सुबह से ही नगर की संपूर्ण प्रतिष्ठाने बंद रही।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Charama Chhattisgarh शांति व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी जगह जगह तैनात रहे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर मैं सुबह भ्रमण कर बंद का निरीक्षण किया।

  दिन दयाल चौक पर एकत्रित होकर हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी।दोपहर 01 बजे आरोपी का पुतला फुक कर जमकर नारे बाजी की।साथ ही प्रशासन और राज्य सरकार पर उनकी लापरवाही से लगातार बढ़ रहे सामुदायिक विवादो का आरोप लगाया।

Environment protection : भारत पूरी दुनिया को दिखा रहा है पर्यावरण संरक्षण की राह: योगी

वही नगर मैं किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए तहसीलदार, एस डी ओ पी,थाना प्रभारी और पुलिस के जवान सुबह से देर शाम तक सड़को पर डटे रहे और दिनभर दुकानें पूर्णतः बंद रही।पुतला दहन के दौरान

 प्रमुख रूप से अंकित जैन , टीकम तारम, पुरषोत्तम सिन्हा, गोपाल साहू, परमेश्वर यादव, राजू सोनी, जागेश्वर सिन्हा, बंटी सबनानी, हिरेंद्र सिन्हा, दिनेश टंडिया, रूपेश देवांगन, संतोष नाहर, डोमेंद्र देवांगन, खेमचंद देवांगन, करन निर्मालकर, विनय, यश, लोकेश नागवंशी, सहित समस्त हिन्दू समाज के नागरिक उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU