Charama block : चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत कसावाही माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक श्याम लाल केला को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई

Charama block : चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत कसावाही माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक श्याम लाल केला को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई

Charama block : चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत कसावाही माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक श्याम लाल केला को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई

Charama block : चारामा चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत कसावाही माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक श्याम लाल केला जी के 40 वर्ष से अधिक के शिक्षकीय कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार सहित संकुल केंद्र आवरी, ग्राम पंचायत कसावही के द्वारा संयुक्त रूप से उनके लिए विदाई सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 28 अप्रैल को

https://jandhara24.com/news/155991/rod-cement-latest-price/

Charama block : किया गया । संस्था और ग्राम पंचायत के संयुक्त आयोजन को बड़े धूमधाम से मनाया गया ,जहां श्याम लाल जी केला को सर्वप्रथम गाजे बाजे के साथ परघाते हुए बच्चों के द्वारा नृत्य करते हुए स्कूल तक लाया गया, स्कूल आगमन पर उनका स्वागत किया गया और स सम्मान उन्हें मंच पर बैठाने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य

अतिथि श्याम लाल जी केला उच्च श्रेणी शिक्षक ,अध्यक्षता ग्राम सरपंच ललित नारायण गोटी, विशेष अतिथि ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , हिरवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि चारामा ,केशव राम साहू खंड शिक्षा अधिकारी चारामा, अवध राम गोटी ग्राम पटेल कसावाही, घनश्याम सिंह गोटा ,अनिल गोटी ,गौतम गोटी ग्राम पटेल प्रधान

डोगरी, के आर सिन्हा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कसावाही , हरीश कुमार खूरेंद्र प्रधान पाठक माध्यमिक शाला आवरी, घनश्याम साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उकारी, जनक लाल यादव प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चुचरुंगपुर, नखत लाल गोटी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला दमकसा ,चिंतामणि यादव सीएससी आवरी एवं श्याम लाल जी केला

TOP 10 News Today 29 April 2023 : पीएम मोदी आज से कर्नाटक के 2 दिवसीय दौरे पर, जंतर मंतर में अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी को राहत, शाह पर विवादित टिप्पणी का मामला…समेत 10 बड़ी खबरे

का सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया, कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत स्तुति दी गई ,संस्था के प्रधान पाठक केजूराम सिन्हा जी के द्वारा सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक श्याम लाल जी अकेला के जीवन परिचय पर

प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामलाल जी केला ने 40 वर्ष से अधिक की सेवा शिक्षा विभाग में एक शिक्षक एवं विभिन्न पदों पर दी, उनकी प्रथम प्राथमिक शाला तेत्तापारा विकासखंड भानुप्रतापपुर में फरवरी 1983 में हुई, दिसंबर 1984 से डाइट नगरी विकासखंड नगरी में पदस्थ रहे ,अगस्त 1985 से वे डाइट कांकेर में रहे ,जुलाई 1986 से

माध्यमिक शाला भोडिया विकासखंड भानूपतापपुर के बाद जनवरी 1993 से प्राथमिक शाला चालचेर विकासखंड ओरछा में के बाद नवंबर 1992 से पूर्व माध्यमिक शाला भरीटोला और अक्टूबर 2008 से माध्यमिक शाला भानपुरी के बाद वे 21 फरवरी 2009 से अपनी सेवानिवृत्ति तक माध्यमिक शाला कसावही में उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप

में पदस्थ रहे, उन्होंने विकासखंड के साथ-साथ बस्तर के सुदूर अंचल क्षेत्रों में ऐसी जगहों पर भी सेवा दी जहां पर मार्ग और बिजली जैसी सुविधाएं भी नहीं थी , उनके साथ साथ उन्होंने स्कूल के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी।उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी केशव राम साहू ने कहा कि शिक्षक को कभी विदाई नहीं दी जा

सकती, उन्हें सिर्फ सम्मान दिया जा सकता है क्योंकि शिक्षक स्कूल तक ही नहीं वह स्कूल के साथ-साथ समाज को भी प्रकाशित करने का काम करता है, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें यही आशा करता हूं और उनका शिक्षा की कार्यकाल सभी जगह अच्छा रहा ।ग्राम कसावहीं में भी उनका शिक्षकीय कार्यकाल स्वागत से साफ दिखता है। उनके स्थान पर नए

शिक्षक की नियुक्ति कर उनकी कमी को पूर्ण किया जावेगा ।ग्राम सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप ने भी उनके शिक्षा के प्रति सहयोग को याद करते हुए कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा पद है जो हमेशा अपने बच्चों को अपने छात्रों को मां बाप से ज्यादा अपने करीब रखने का प्रयास करता है, उन्हें मां-बाप के जैसा प्यार देता है,

उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि शिक्षक जहां भी हो उनका सम्मान जरूरी है, छात्र-छात्राएं शिक्षकों का सम्मान करना कभी ना भूले। वही कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठवीं में पदस्थ छात्र-छात्राओं को भी संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई एवं अन्य विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। उद्बोधन के बाद ग्राम पंचायत

सहित ग्राम कसावाही के प्रयास सांस्कृतिक संस्था एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीणों सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही संस्था में पूर्व में पदस्थ शिक्षक ईश्वर साहू ,श्रीमती संध्या सिन्हा एवं श्रीमती किरण सेन प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पंडरीपानी के द्वारा भी श्याम लाल केला जी को…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU