रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौजूदा राज्य सरकार पर बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव और हसदेव अरण्य में खनन विस्तार को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति से 53 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे और यह आम जनता के साथ अन्याय है।

बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 400 यूनिट तक आधे बिल का प्रावधान था, और 200 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त दी जाती थी। अब सरकार ने योजना में ऐसी शर्तें जोड़ दी हैं, जिससे 100 यूनिट तक की छूट भी लोगों को नहीं मिल पाएगी। उन्होंने इसे जनविरोधी करार दिया और कहा कि कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ेगी।
हसदेव अरण्य में खनन के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ की पर्यावरणीय धरोहर है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक उद्योगपति के लिए जंगलों को उजाड़ा जा रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय इस विस्तार को रोकने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था। बघेल ने कहा, “हसदेव का विनाश रोकना होगा, जल-जंगल-जमीन की लड़ाई में कांग्रेस पूरी ताकत से खड़ी है।”
कांग्रेस अब इन दोनों मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी में है।