Champa top latest news : देशप्रेमी की जज्बा को कायम रखते हुए ज्ञानज्योति की छात्र-छात्राओं ने देश के वीर सपूतों के लिए भेजी चुटकी भर मिट्टी और हाथ से बनी राखियॉ

Champa top latest news :

Champa top latest news :  देशप्रेम के तरानों के बीच चुटकी भर मिट्टी और हाथ से बनी राखियॉ सैनिकों के लिए भेजी

 

Champa top latest news :  चांपा। आपरेशन रक्षासूत्र के तहत 1,11,111 राखियॉ और चुटकी भर गांव की मिट्टी भेजने के पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के संकल्प में ज्ञानज्योति उमावि के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने पूरे मनोभाव और उत्साह से भागीदारी समर्पित की । सेना पर तैनात सैनिक भाईयो के लिए बहुत सुंदर राखियां बनाई गयीं , विद्यालय प्रशासन के माध्यम से राखियों के साथ हर लिफाफे में शहर की एक चुटकी मिट्टी देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के लिए बहनों ने स्नेह और गर्व के साथ पूर्व सैनिक महासभा को दिये ।

ज्ञानज्योति के संचालक डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वफूर्त इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की और लगन और उत्साह से अपने हाथों से राखियॉ बनाई , इन राखियों में भारत माता ,सैन्य शौर्य, बलिदान और तिरंगा कीथीम पर बनी आकर्षक राखियां हैं , इससे पता चलता है कि बच्चों के मन में देश के सैनिकों के अगाध श्रद्धा और सम्मान है वहीं सेना के प्रति गजब का आकर्षण और देशप्रेम का जज्बा है , आज विद्यालय परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि इस महाभियान में शामिल है।

video conferencing कम हुआ सडक़ों पर मवेशियों का जमावड़ा : आयुक्त

संस्था के संचालक डॉ अनिल तिवारी ने रक्षासूत्र अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के इस संकल्प में छत्तीसगढ़ के हर गांव शहर से एक एक चुटकी मिट्टी और हस्तनिर्मित एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह राखियॉ भेजे जाने का लक्ष्य है ,हमें लगता है इस लक्ष्य के पार आसानी से जा रहे हैं क्योंकि बच्चों का उत्साह अद्भुत है और पूरी तल्लीनता से देशभक्ति के तराने गाते हुए उन्हे सैनिको के लिए राखी बनाते हुए देखना एक अविस्मरणीय दृश्य रहा है , भविष्य के होनहारों की लगन ये बात रही है कि भारत विश्व का अग्रणी बनकर मानवता को नयी दिशा देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU