Champa Palika in Chhattisgarh भ्रष्टाचार और कमीशन से हिलने लगी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी, रुष्ट पार्षद जुटे अविश्वास प्रस्ताव पर

Champa Palika in Chhattisgarh

Champa Palika in Chhattisgarh रुष्ट पार्षद जुटे अविश्वास प्रस्ताव पर

Champa Palika in Chhattisgarh
Champa Palika in Chhattisgarh भ्रष्टाचार और कमीशन से हिलने लगी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी, रुष्ट पार्षद जुटे अविश्वास प्रस्ताव पर

Champa Palika in Chhattisgarh चांपा ! पूरे छत्तीसगढ़ में चांपा पालिका एकमात्र ऐसा भष्टाचार कमीशन का गढ़ बन गया है जहां सत्ता पक्ष के पार्षद तथा अध्यक्ष के बीच शिकायतों की घमासान युद्ध की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रहा है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
इस संदर्भ में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसमें साफ संकेत मिल रहा है कि निकट भविष्य में नगर वासियों को नए पालिका अध्यक्ष की ताजपोशी होने का प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है !

Champa Palika in Chhattisgarh इसी क्रम में आपको बताते चलें कि पालिका क्षेत्र चांपा के ही एक जागरूक पार्षद के द्वारा कुछ पार्षदों को लेकर जहां दिगर राज्य की रमणीक स्थानों की सैर सपाटे का न्योता दिया जा चुका है वहीं इन्हें विभिन्न तीर्थ स्थलों का पुण्य लाभ दिलाने के बाद वर्तमान पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी रणनीति बनाए जाने की जानकारी मिल रही है ज्ञात हो कि बीते कई सालों से चांपा पालिका में कमीशन एवं भ्रष्टाचार की बंदरबांट को लेकर जो रस्साकशी का माहौल देखने को मिल रहा है !

Champa Palika in Chhattisgarh वह अब जगजाहिर हो चुका है और यही ओ कारण है की जनप्रतिनिधि आज रुष्ट होकर अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में जुटे हुए है चंद रोज पहले केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा चांपा सहित आसपास के विधानसभाओं की माहौल को परखने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में चांपा पालिका में चल रही उठापटक खींचतान तथा रस्साकशी की सुगबुगाहट भी सुनने को मिली थी !

Champa Palika in Chhattisgarh
Champa Palika in Chhattisgarh भ्रष्टाचार और कमीशन से हिलने लगी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी, रुष्ट पार्षद जुटे अविश्वास प्रस्ताव पर

Agricultural production कृषि उत्पादन की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार 27 सितम्बर को

Champa Palika in Chhattisgarh जिसे लेकर वर्तमान पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के द्वारा संपूर्ण मामले को दबाने का एड़ी चोटी का प्रयास किया गया था अब यह मामला खुले मैदान में जोर पकड़ने लगा है जिसके चलते अब कुछ ही दिनों में शायद नया नगर सरकार गठन की संभावना के रूप में देखी जा रही है जिसके मद्देनजर नगर के ही एक जागरूक पार्षद के द्वारा योजनाबद्ध ढंग से नए नगर सरकार गठन की प्रबल संभावना बन रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU