(Champa latest news) अपार जनसैलाब के बीच संपन्न हुआ यादगार कलश यात्रा

(Champa latest news)

(Champa latest news) शशि शुक्ला के प्रथम वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा आयोजन

 

(Champa latest news) चांपा। जिला उप मुख्यालय चांपा के पूर्व पालिकाधिकारी स्व. शशि शुक्ला के प्रथम वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके निवास के निकट उत्सव वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मर्मज्ञ पंडित राम प्रताप शास्त्री के मुख से संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। शनिवार 25 फरवरी से आगामी 4 मार्च तक गीता प्रवचन,हवन यज्ञ एवं तुलसी वर्षा सहित पूर्णाहुति आदि कार्यक्रम संपन्न होगा !

(Champa latest news) रविवार 5 मार्च को वार्षिक श्राद्ध एवं शांति भोज के साथ संगीत मय श्रीमद् कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का समापन होगा ! इस दौरान उत्सव वाटिका को मनोरम ढंग से श्रीमद्भागवत आयोजन के लिए सुसज्जित किया गया है।

महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए कथा पान करने बाबत आयोजन स्थल पर विशेष इंतजाम रखा गया है यहां स्पष्ट कर दें कि कल नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होता हुआ श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के पूर्व संध्या में आकर्षक ढंग से कलश यात्रा का आयोजन रखा गया था !

(Champa latest news) बालिकाओं और महिलाओं समेत लगभग 400 कलश यात्री शामिल हुए। कलश यात्रा पूर्ण रूप से संगीतमय शोभा यात्रा में परिवर्तित किया गया था जिसमें कर्मा नित्य के शानदार मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही भक्ति संगीत के डीजे धुन के साथ इस कलश यात्रा का आयोजन किया गया था !

कलश यात्रा में गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे इस दौरान तीन रथो में सवार विशिष्ट अतिथियों के साथ श्रीमद्भागवत के मर्मज्ञ कथावाचक पंडित राम प्रताप शास्त्री का अलग से सुसज्जित रथ का इंतजाम किया गया था !

(Champa latest news) इन्हीं कारणों से यह कलश यात्रा नगर वासियों के मन में एक अलग छाप छोड़ गया जिसका आज भी इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण को लेकर जनमानस के बीच कौतूहल बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU