chaitra navratri चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन व पालिका की टीम ने देवी मंदिरों का किया निरीक्षण

chaitra navratri

chaitra navratri मंदिर प्रांगण में साफ सफाई के निर्देश, साथ ही एक एक वाटर कूलर लगाने की घोषणा

chaitra navratri गरियाबंद – चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों और पालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नगर के विभिन्न देवी मंदिरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष मेमन द्वारा यहां सफाई व्यवस्था, पेयजल और अन्य सुविधा को लेकर पालिका प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

chaitra navratri  निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष मेमन और पालिका की टीम क्रमशः नगर के दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, शीतला मंदिर और राम जानकी पहुंची। यहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया और जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर उनके साथ चर्चा की। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में देवी और मनोकामना ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, दर्शन के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां पहुंचती है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए इसके अलावा पेयजल, बैठक और भंडारा को लेकर भी उन्होंने समुचित व्यवस्था के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए।

chaitra navratri  इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेंमन ने शीतला मंदिर में ट्यूबलर युक्त लाइट लगाने, गार्डनिंग व चबूतरे में टाइल्स लगाने की घोषणा की। इसके अलावा दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, शीतला मंदिर और राम जानकी मंदिर में एक एक वाटर कूलर लगाने, काली मंदिर में बॉन्ड्रीवाल के लिए प्रयास करने, राम जानकी मंदिर प्रांगण में चेकर लगाने की घोषणा की। इस दौरान सभी पालिका के सभी जनप्रतिनिधि, मंदिर के समिति सदस्य तथा आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU