रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर जारी छापेमारी के बीच उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। खास बात यह है कि आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।
क्या हुआ?
- ED की टीम सुबह से भूपेश बघेल के घर जांच कर रही थी।
- चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर ले जाया जा रहा है।
- छापे की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बघेल के आवास के बाहर जमावड़ा शुरू कर दिया।
- पुलिस ने भारी सुरक्षा तैनात कर दी है।
भूपेश बघेल का बड़ा आरोप: “अडानी का मुद्दा उठाने की सजा”
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कर कहा,
“जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार के घर ED भेजी गई थी, आज मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर छापा मारा जा रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि आज विधानसभा में अडानी के मुद्दे को उठाने वाले थे, इसलिए ED भेजी गई।
कांग्रेस का विरोध, “राजनीतिक बदला”
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे “डबल इंजन सरकार का दमन” बताया।
- कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
- पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा, “पहले भी ED का दुरुपयोग हुआ है।”
ED की कार्रवाई क्यों?
- शराब घोटाले में 350 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप।
- पहले भी भूपेश बघेल के सहयोगियों के घरों पर छापे मारे जा चुके हैं।
- चैतन्य बघेल से पूछताछ की जा रही है।
📌 संक्षेप में:
- ED ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया, आज उनका जन्मदिन।
- भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर लगाया निशाना।
- कांग्रेस ने राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया।
- भिलाई और रायपुर में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई।