CGCrime : जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

Kanker Crime : कांकेर। जिले के कोरर थाना क्षेत्र के बांसकुण्ड गांव में जादू-टोने के शक में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बुजुर्ग सुगनूराम उसेण्डी की हत्या के मामले की जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग ने जादू-टोना कर उनके पिता की मौत की वजह बने। इसी शक में आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या की साजिश रची और उसे बेरहमी से मार डाला।
Kanker Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को बांसकुण्ड निवासी सुगनूराम का शव गांव के स्कूल पारा खेल मैदान के पास खून से लथपथ मिला। उनके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Kanker Crime : जादू-टोने का शक बना हत्या की वजह-
जांच में पता चला कि मृतक सुगनूराम बैगा-गुनिया (झाड़-फूंक) का काम करता था। मृतक का भतीजा रंजीत उसेण्डी और उसके दो साथी प्रकाश दर्राे और सुनील उइके को शक था कि उनके पिता की मौत के पीछे सुगनूराम का जादू-टोना जिम्मेदार है। इसी शक के चलते उन्होंने सुगनूराम की हत्या की योजना बनाई।
Kanker Crime : इस तरह बनाई हत्या की योजना-
तीनों दोस्तों ने पहले सुगनूराम की हत्या की योजना बनाई और शनिवार को मौका देखकर उसे बेरहमी से पीटा। घटना के दिन सुगनूराम को शीतला मंदिर के पास से गुजरते हुए देखकर आरोपियों ने उसे रोका और बांस के डंडों और धारदार हथियार से मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसके बाद घटना स्थल से भागकर अपने अन्य दोस्तों को लेकर वे फिर लौटे और उसकी बुरी तरह पिटाई कर जान ले ली।
Kanker Crime : मामले में पुलिस ने आरोपी रंजीत उसेण्डी 22 वर्ष, प्रकाश दर्राे 22 वर्ष, सुनील उइके 21 वर्ष, अमित उइके 22 वर्ष, जगदीश उइके 23 वर्ष व कौशल कुमार मरकाम 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी, बांस के डंडों और खून से सने कपड़ों को जब्त किया है।

Related News