CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर, सरगुजा में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट…

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में नवंबर के दूसरे पखवाड़े में सर्दी की दस्तक के साथ ठंड का दौर शुरू हो चुका है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रकोप जारी है। संभाग में पिछले तीन चार दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे गिर गया है, जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
CG Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के बाद वह डिप्रेशन में बदलता है तो बादल छाए रहने की वजह से छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। 25 नवंबर को प्रदेश के सुकमा और कोंटा इलाके में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश होने की वजह से बस्तर के सुकमा और कोंटा में सर्दी और बढ़ सकती है।
CG Weather Update: आज अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है। सरगुजा के अलावा प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को  रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया गया। बिलासपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related News