सरगुजा. जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां शुक्रवार को कुन्नी पुलिस चौकी इलाके में शिक्षक पति के स्कूल के सामने पत्नी और पुत्री की फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कुन्नी शासकीय माध्यमिक शाला के पास एक शिक्षक की पत्नी और पुत्री की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है. मृतिका की पहचान मीना गुप्ता (35 वर्ष) और पुत्री आस्था गुप्ता (7 वर्ष) के रूप में हुई है. पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं. बताया जाता है कि पति संजय और पत्नी मीना के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.