CG Shakti : मोदी के भाषण की खास बातें….

CG Shakti : मोदी के भाषण की खास बातें....

CG Shakti : मोदी के भाषण की खास बातें….

 

छत्तीसगढ़ियावाद

CG Shakti :सक्ती: मोदी ने छत्तीसगढ़ी में अपने भाषण की शुरुआत की। ‘महतारी’, ‘दाई’ और ‘जय जोहार’ से अपनी बात शुरू की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर अग्रेसिव हैं। इससे पहले भी रायपुर में जब मोदी आए थे, तो छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर चर्चा में रही थी।

Bilaspur Latest News :  एक जान के पांच दुश्मन, माहो, ब्लास्ट, तना छेदक, चितरी और झुलसा से किसान परेशान

दावा किया

CG Shakti : कांग्रेस ने 50 साल तक यही कहा कि गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी नहीं हटाई, बल्कि गरीबों को हटाया। भाजपा की केंद्र सरकार ने सिर्फ पांच सालों में साढ़े 13 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर लाया है।

https://jandhara247.com/cg-bhilai-special-news-today/

हमलावर रहे

राम ने सनातन संस्कृति का उदाहरण रखा है, जो शबरी के जूठे बेर खाते हैं, केवट को गले लगाते हैं। INDI अलायंस घमंडिया गठबंधन है। ये सत्ता के लिए देश को तोड़ने के लिए एक हो रहे हैं।

भ्रष्टाचार पर

■ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस घोटालों की राजनीति करती है। कांग्रेस के राज में सिर्फ नेताओं की तिजोरी भरती है। भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी।

गरीबों की चिंता

देशभर में चार करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया। गरीबों को इसका फायदा नहीं दिलाया। राजनीति करते रह गए।

वादा याद दिलाया

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बहनों से वादा तो किया शराबबंदी का, लेकिन उसी में घोटाला कर दिया। खनिज में इतना समृद्ध राज्य है छत्तीसगढ़। केंद्र ने योजना बनाई कि क्षेत्र के विकास में डीएमएफ का उपयोग हो, लेकिन इसमें भी घोटाला किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU