Bilaspur Railway Management : दुनियाभर की रैसेपी का स्वाद अब छत्तीसगढ़ में, इन रेलवे स्टेशनों में खुल रहा वर्ल्ड क्लास कोच रेस्टोरेंट

Bilaspur Railway Management

Bilaspur Railway Management : दुनियाभर की रैसेपी का स्वाद अब छत्तीसगढ़ में, इन रेलवे स्टेशनों में खुल रहा वर्ल्ड क्लास कोच रेस्टोरेंट

 

Bilaspur Railway Management : बिलासपुर. रेलवे प्रबंधन ने कंडम हो चुके रेलवे कोच को इस्तेमाल करने के लिए एक बढ़िया शुरुवात की है । कंडम कोच का रंग रोगन कर उसे रेस्टोरेंट का रूप दिया जा रहा है

Bilaspur Railway Management
Bilaspur Railway Management

https://jandhara247.com/cg-bhilai-special-news-today/

Bilaspur Railway Management : बिलासपुर व उसलापुर रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेट खोलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। सिटी बस स्टैण्ड के पास ठेका कम्पनी ने काम शुरू कर दिया। जल्द ही काम पूरा कर रेल कोच केंटिंन की सुविधा शुरू हो जाएगी

Bilaspur Railway Management : स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ही शहर की जनता को रेलवे बेहतर अनुभव देने के लिए नवाचार करने की योजना पर काम रही थी। रेलवे ने नवाचार के माध्यम से कंडम हो चुके कोच को दुबारा से काम में लाते हुए उसका सही उपयोग करने कोच रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया था। कुछ निजी कम्पनी ने इसके लिए इंस्ट्रेस्ट दिखाया था।

Bilaspur Latest News :  एक जान के पांच दुश्मन, माहो, ब्लास्ट, तना छेदक, चितरी और झुलसा से किसान परेशान

मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय ने टैंडर खोला तो नागपुर की कम्पनी के नाम पर टेंडर ओपन हुआ और कम्पनी ने अपना काम शूरू कर दिया है। कम्पनी ने लगभग 60 प्रतिशत काम को पूरा कर लिया है। बचा हुए 40 प्रतिशत काम भी जल्द पूरा होने का अधिकारी हवाला दे रहे है।

रेलवे स्टेशन में कोच रेस्टोरेंट खोलने की दिशा में रेलवे ने नवाचार किया था। रेलवे के प्रोजेक्ट में कई निजी कम्पनियों ने अपना रूज्ञान दिखाया था। रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने का काम शुरू हो चुका है। स्टेशन के पास कमर्शियल काम्पलेक्स के सामने सीटी बस स्टापेज के पास कोच रेस्टोरेंट बनाने का काम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में कोच रेस्टोरेंट की सुविधा का लाभ लोगो को मिलने लगेगा।

कोच में बैठ कर खाने की सुविधा रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोच को रेस्टोरेंट का स्वरूप दिया जा रहा है, रेस्टोरेंट में दो तरह की सुविधा होगी। एक तो रेस्टोरेंट एरिया में कोच के अंदर रेस्टोरेंट होगा जिसमें बैठ कर लोग नास्ता व खाना खा सकेंगे

इससे लोगो को रेल में बैठ कर खाने का अनुभव होगा। दूसरा रेस्टोरेंट के बाहर के हिस्से को भी रेस्टोरेंट की तरह की विकसित किया जा रहा है। कोच रेस्टोरेंट पहुंचने व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार कहां बैठना है इसका चयन कर सकते है।

Bilaspur Railway Management
Bilaspur Railway Management

रेलवे प्रबंधन ने रेल कोच केंटिन खोलने के लिए सिटी बस स्टेशन के सामने का एरिया कम्पनी को दिया है। कम्पनी ने अपना काम शुरू दिया है। रेस्टोरेंट बनाने का काम जोरो से चल रहा है। लाइन बनने के बाद कोच को वहां स्थापित कर दिया जाएगा। रेस्टोरेंट में स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ही शहर के लोग भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU